ग्वालियर
 आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने में ग्वालियर जिला सबसे आगे है। 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हुई और तब से लेकर अब तक तीन हजार 757 शिकायतें सी विजिल एप पर हो चुकी हैं। इसमें सर्वाधिक 381 ग्वालियर जिले की हैं। इनका निराकरण कर संबंधितों को सूचित भी किया जा चुका है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करने की सुविधा दी गई है। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट में कार्रवाई की जाती है।

अब तक जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन सभी का निराकरण किया जा चुका है। इसमें शिकायतकर्ता की जानकारी गुप्त रखी जाती है। अभी तक एप पर तीन हजार 757 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें सागर में 295, उज्जैन 257, दमोह 224, मुरैना 184, राजगढ़ 177, रीवा 166, इंदौर 159, सीहोर 119, खरगोन 112, नरसिंहपुर 109, कटनी 06 और सतना जिले में 104 शिकायतें मिली हैं।

Source : Agency